सुकन्या समृद्धि योजना 2024 (Online Apply): भारत सरकार के द्वारा बेटियों को मिलेंगे 10 लाख रुपए यहां से होगा आवेदन
जितने भी व्यक्तगण इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं उन सभी को दिल से धन्यवाद आप सभी को बता दें जो अगर आप भी सुकन्या समृद्धि योजना से लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सभी इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ कर आसानी पूर्वक लाभ की प्राप्ति कर सकते हैं आप सभी को बता दे जो इस योजना की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरूआत किया गया था जिसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) रखा गया इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कम है
All the people who are reading this article, heartfelt thanks to all of them. Let us tell you that if you also want to get benefits from Sukanya Samriddhi Yojana, then you can easily get benefits by reading this article till the end. Let us tell you that this scheme was started by the Government of India on 22 January 2015 under the Beti Bachao Beti Padhao campaign, which was named Sukanya Samriddhi Yojana (SSY). The main objective of this scheme is to make the future of the daughters of India secure.
आप सभी को बता दे जो सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत सिर्फ भारत की बेटियों के लिए ही की गई है एवं इस योजना का उद्देश्य यह भी है जो भारत की बेटियों को शिक्षा और विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए बहुत सी भारत की बेटियों ने इस योजना की लाभ को प्राप्त किए हैं अगर आप भी इस योजना से लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े एवं पूरी जानकारी की प्राप्ति करके अंततः सभी प्रक्रियाओं को फॉलो करने के बाद आसानी पूर्वक सुकन्या समृद्धि योजना से लाभ की प्राप्ति कर सकते हैं
Let us tell you all that Sukanya Samriddhi Yojana has been started only for the daughters of India and the objective of this scheme is also to provide financial assistance to the daughters of India for education and marriage. Many daughters of India have received the benefits of this scheme. If you also want to get benefits from this scheme, then you must read this article till the end and after getting complete information, after following all the procedures, you can easily get benefits from Sukanya Samriddhi Yojana.
Sukanya Samriddhi Yojana 2024 Overviwe
योजना का नाम | Sukanya Samriddhi Yojana |
शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | 0 से 10 वर्ष की बालिकाएं |
उद्देश्य | बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाना |
निवेश राशि | न्यूनतम 250, अधिकतम 1.5 लाख |
निवेश अवधि | 15 वर्ष तक |
ब्याज दर | 8% प्रतिवर्ष |
साल | 2024 |
Sukanya Samriddhi Yojana में बेहतर ब्याज, साथ में टैक्स फ्री
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे जी सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा बेटियों के लिए शुरू की गई बचत योजना है अगर आपके घर में भी छोटी बच्ची है और आप भी उसके भरण पोषण एवं उज्जवल भविष्य के लिए धनराशि को जमा करना चाहते हैं तो आपको सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आवेदन करना होगा क्योंकि इस योजना के तहत आवेदन करने वाले नागरिकों को बैंक अकाउंट खुलवाया जाता है जिसमें सरकार 8% तक उच्च ब्याज प्रदान करती हैइस योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए बच्ची की उम्र 10 वर्ष होना अनिवार्य है एवं और भी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी आप सभी को इस आर्टिकल में बताई गई है आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें
For your information, let us tell you that Sukanya Samriddhi Yojana is a savings scheme started by the central government for daughters. If you also have a small girl child in your house and you also want to deposit money for her maintenance and bright future, then you have to apply under Sukanya Samriddhi Yojana because citizens applying under this scheme are opened a bank account in which the government provides high interest up to 8%. To get the benefit of this scheme, the girl child must be 10 years of age and many other important information has been told to all of you in this article. Read the article till the end.
सुकन्या समृद्धि योजना 2024 के बारे में जानकारी
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बैंक अकाउंट खुलवाने के बाद बच्ची के माता-पिता साल में 250 रुपए से लेकर 1.50 लाख रुपए तक की राशि जमा कर सकते हैं जिस पर सरकार उच्च ब्याज प्रदान करती है सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 15 वर्षों तक निवेश करना पड़ता है इस योजना का लाभ लाभार्थियों को बालिका की 21 वर्ष की उम्र पूर्ण होने तक मिलता रहता है और जब बच्चे का उम्र परिपक्व हो जाता है तो लाभार्थी को योजना का पूरा लाभ प्रदान कर दिया जाता है जिसका उपयोग बेटियों की उच्च शिक्षा एवं उनके शादी या अन्य कार्यों के लिए खर्च कर सकते हैं
After opening a bank account under Sukanya Samriddhi Yojana, the girl child’s parents can deposit an amount ranging from Rs 250 to Rs 1.50 lakh in a year, on which the government provides high interest. Under Sukanya Samriddhi Yojana, investment has to be made for 15 years. The beneficiaries keep getting the benefit of this scheme till the girl child completes 21 years of age and when the child’s age becomes mature, the beneficiary is given the full benefit of the scheme, which can be used for the higher education of daughters and their marriage or other works.
Sukanya Samriddhi Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
सुकन्या समृद्धि योजना 2024 के तहत अगर आपको लाभ प्राप्त करना है तो इसके लिए आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए जिनकी सूची नीचे दी गई है –
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
आप इन बैंकों में सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खुलवा सकते हैं|
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- बैंक ऑफ इंडिया
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- यूको बैंक
- IDBI बैंक
- इंडियन बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- एक्सिस बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- केनरा बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
सुकन्या समृद्धि खाता योजना परिचय
भारत सरकार ने 22 जनवरी 2015 को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की शुरुआत की। यह योजना बेटियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य उनकी शिक्षा और विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। आइए इस योजना की मुख्य विशेषताओं और लाभों पर एक नज़र डालते हैं।
- न्यूनतम जमा राशि ₹ 250/- एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम जमा राशि ₹ 1.5 लाख।
- खाता किसी बालिका के नाम पर उसके 10 वर्ष की आयु होने तक खोला जा सकता है।
- एक बालिका के नाम पर केवल एक ही खाता खोला जा सकता है।
- खाता डाकघरों और अधिकृत बैंकों में खोला जा सकता है।
- खाताधारक की उच्च शिक्षा के उद्देश्य से शिक्षा व्यय को पूरा करने के लिए निकासी की अनुमति दी जाएगी।
- 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद बालिका की शादी होने पर खाता समय से पहले बंद किया जा सकता है।
- खाते को भारत में कहीं भी एक डाकघर/बैंक से दूसरे में स्थानांतरित किया जा सकता है।
- खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष की अवधि पूरी होने पर खाता परिपक्व हो जाएगा।
- जमा राशि आईटीएक्ट की धारा 80-सी के तहत कटौती के लिए योग्य है।
- खाते में अर्जित ब्याज आईटीएक्ट की धारा-10 के तहत आयकर से मुक्त है।
The Government of India launched Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) on 22 January 2015 under the ‘Beti Bachao, Beti Padhao’ campaign. This scheme is a significant step towards securing the future of daughters, aimed at providing financial support for their education and marriage. Let’s take a look at the key features and benefits of this scheme.
- Minimum deposit amount ₹ 250/- Maximum deposit amount ₹ 1.5 lakh in a financial year.
- The account can be opened in the name of a girl child till she attains the age of 10 years.
- Only one account can be opened in the name of a girl child.
- The account can be opened in post offices and authorized banks.
- Withdrawals will be allowed to meet education expenses for the purpose of higher education of the account holder.
- The account can be closed prematurely if the girl child gets married after attaining the age of 18 years.
- The account can be transferred from one post office/bank to another anywhere in India.
- The account will mature on completion of a period of 21 years from the date of opening the account.
- The deposit amount is eligible for deduction under section 80-C of the IT Act.
- The interest earned on the account is exempt from income tax under section 10 of the IT Act.
(SSY) Online Apply | Link-1 |
Official Website | CLICK HERE |
Sarkari Yojana | CLICK HERE |
Join Telegram | CLICK HERE |
आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत केंद्र सरकार के द्वारा किस प्रकार लाभ प्राप्त किया जाता है इनके माध्यम में सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप तरीके से सरल भाषा में बता दिए हैं आशा करते हैं जो पूरे आर्टिकल को पढ़ने के बाद सभी लाभार्थियों ने आसानी पूर्वक सभी बातों को समझ कर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत लाभ प्राप्त करने की संपूर्ण जानकारी को प्राप्त कर लिए होंगे अगर आप सभी को या आर्टिकल पसंद आए तो दिल से धन्यवाद मिलते हैं आप सभी से अगले वाले आर्ट में