Pm Jan Dhan Yojana 2024 Benefits: खाते में ₹10000 आना शुरू यहां से होगा चेक स्टेटस पीएम जन धन योजना 2024 प्रधानमंत्री पीएम योजना के कार्ड
Pm Jan Dhan Yojana 2024 Benefits
प्रधानमंत्री जनधन योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण शुरुआत है प्रधानमंत्री जनधन योजना का मुख्य उद्देश्य देश के गरीबों एवं वंचित नागरिकों को बैंक की सुविधाओं से जोड़ना है इस योजना की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा करवाया गया था आप सभी को बता दे जो हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 15 अगस्त 2014 को पीएम जन धन योजना की शुरुआत करवाई गई थी एवं पीएम जन धन योजना के द्वारा बहुत से नागरिकों को लाभ भी दी जाती है लाभ लेने की प्रक्रियाएं आप सभी को इस आर्टिकल में बताई गई है लिए विस्तार रूप से जानते हैं प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे में
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana is an important initiative of the Government of India. The main objective of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana is to connect the poor and deprived citizens of the country with the facilities of the bank. This scheme was started by the Government of India. Let us tell you that our Prime Minister Shri Narendra Modi started the PM Jan Dhan Yojana on 15 August 2014 and many citizens are also given benefits through PM Jan Dhan Yojana. The process of taking benefits has been told to all of you in this article, so know in detail about Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana.
आप सभी भारतवासियों को बता दे जो इस योजना का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में उन सभी लोगों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना है जो कि अब तक बैंकिंग सेवाओं से वंचित थे सरकार ने सभी छोटे बड़े गांव में कैंप लगाकर लोगों को बैंक खाता खुलवाने के लिए जागरूक किया एवं सभी को प्रस्तोहित किया ताकि सभी भारतवासियों का एक खुद का बैंकिंग की शुरुआत हो सके और बैंक में खाता खुला सके इसलिए जन धन योजना की शुरुआत की गई ताकि सभी भारत वासियों का एक बैंक खाता हो
Let me tell all Indians that the main objective of this scheme is to provide banking services to all those people in rural and urban areas who were deprived of banking services till now. The government organized camps in all small and big villages to make people aware about opening bank accounts and encouraged everyone so that all Indians can start their own banking and open bank accounts. Therefore, Jan Dhan Yojana was started so that all Indians have a bank account.
PM Jan Dhan Yojana Overviwe
Post Type | Scheme |
Name Of Post | PM Jan Dhan Yojana |
Name Of Scheme | PMJDY |
Location | All India |
Official Site | https://pmjdy.gov.in/ |
Join Telegram | Click Here |
योजना के प्रमुख लाभ
1. शून्य बैलेंस खाता: इस योजना के तहत खोले गए खाते में न्यूनतम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं होती।
2. दुर्घटना बीमा: खाताधारकों को 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा मिलता है।
3. ओवरड्राफ्ट सुविधा: लाभार्थियों को 1 लाख रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती है।
4. डेबिट कार्ड: खाताधारकों को निःशुल्क डेबिट कार्ड दिया जाता है।
5. सरकारी योजनाओं का लाभ: इस खाते के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे प्राप्त किया जा सकता है।
Key benefits of the scheme
1. Zero balance account: There is no need to maintain a minimum balance in the account opened under this scheme.
2. Accident insurance: Account holders get accident insurance up to Rs 2 lakh.
3. Overdraft facility: Beneficiaries get overdraft facility up to Rs 1 lakh.
4. Debit card: Account holders are given a free debit card.
5. Benefit of government schemes: Benefits of various government schemes can be availed directly through this account.
पात्रता और आवश्यक दस्तावेज
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और उसके पास भारतीय नागरिकता होनी आवश्यक है। खाता खोलने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी हैं:
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. पहचान पत्र
4. निवास प्रमाण पत्र
5. पासपोर्ट साइज फोटो
6. मोबाइल नंबर
Eligibility and required documents
To avail the benefits of this scheme, the applicant must be above 18 years of age and must have Indian citizenship. The following documents are required to open an account:
1. Aadhar card
2. PAN card
3. Identity card
4. Residence certificate
5. Passport size photo
6. Mobile number
खाता खोलने की प्रक्रिया
जन धन खाता खोलने के लिए इन चरणों का पालन करें:
1. अपने नजदीकी बैंक में जाएं।
2. जन धन योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें और भरें।
3. सभी आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियां संलग्न करें।
4. भरा हुआ फॉर्म और दस्तावेज बैंक में जमा करें।
5. बैंक अधिकारी आपके आवेदन का सत्यापन करेंगे।
6. सत्यापन के बाद आपका खाता खोल दिया जाएगा
Account Opening Process
Follow these steps to open a Jan Dhan account:
1. Visit your nearest bank.
2. Get and fill the Jan Dhan Yojana application form.
3. Attach copies of all required documents.
4. Submit the filled form and documents to the bank.
5. Bank officials will verify your application.
6. After verification, your account will be opened.
ऐसे मिलेंगे आपको 10000 आपके खाते में
जन धन अकाउंट में बैलेंस न होने पर भी आपको 10 हजार रुपये की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है. अगर आपका जन धन अकाउंट कम से कम 6 माह पुराना है तो आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि जिन लोगों का जन धन अकाउंट 6 महीने से ज्यादा पुराना होता है, उन लोगों को अपने आप ही ओवरड्राफ्ट सुविधा मिल जाती है. इसके बाद आप जरूरत पड़ने पर कभी भी 10,000 रुपये ओवरड्राफ्ट के तहत निकाल सकते हैं. वहीं अकाउंट ओपन करने के तुरंत बाद आप 2000 रुपये ओवरड्राफ्ट का लाभ ले सकते हैं
Even if there is no balance in the Jan Dhan account, you get an overdraft facility of Rs 10,000. If your Jan Dhan account is at least 6 months old, then you can take advantage of this facility. Let us tell you that people whose Jan Dhan account is more than 6 months old, they automatically get the overdraft facility. After this, you can withdraw Rs 10,000 under overdraft whenever needed. At the same time, immediately after opening the account, you can avail an overdraft of Rs 2000.
जन धन अकाउंट ओपन करने के लिए योग्यता
जन धन योजना की शुरुआत हर व्यक्ति को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए की गई है. इसके तहत 10 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक किसी भी बैंक में अपना जन धन अकाउंट ओपन करवा सकता है. अकाउंट किसी भी बैंक ब्रांच या बैंक मित्र आउटलेट में खोला जा सकता है. अकाउंट खोलने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा. जन धन खाता के लिए नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता और सभी जानकारी देनी होगी. अगर आपका पहले से ही सामान्य बैंक अकाउंट है तो आप इसे जन धन अकाउंट में कंवर्ट करवा सकते हैं
Jan Dhan Yojana has been started to connect every person to the banking system. Under this, any Indian citizen above 10 years of age can open his Jan Dhan account in any bank. The account can be opened in any bank branch or Bank Mitra outlet. To open an account, you have to fill a form. For Jan Dhan account, you have to provide name, mobile number, name of bank branch, address of the applicant and all other information. If you already have a normal bank account, then you can convert it into a Jan Dhan account.
PMJDY List 1 | Click Here |
PMJDY Form | Click Here |
Sarkari Yojana | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अगर आप भी भारत सरकार के द्वारा चलाई गई इस योजना जिसका की नाम पीएम जनधन योजना है इस योजना में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं एवं इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा दिए जाने वाले सभी लाभ को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सभी ऊपर बताए गए सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अपना एक खाता को खुलवाए और खुलवाने के बाद भारत सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी लाभ आप सभी को प्राप्त होगी एवं अगर आप सभी को आर्टिकल पसंद आए तो दिल से धन्यवाद आप सभी इस आर्टिकल को अपने घर वाले के साथ एवं रिश्तेदारों के साथ शेयर करें मिलते हैं आप सभी से अगले वाले आर्टिकल में
If you also want to open your account in this scheme run by the Government of India, whose name is PM Jan Dhan Yojana, and want to get all the benefits given by the Government of India under this scheme, then keeping in mind all the things mentioned above, open an account and after opening it, you will get all the benefits given by the Government of India and if you all like the article, then thank you from the heart, all of you share this article with your family and relatives, see you all in the next article